Joke 1:
पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती ?
पत्नी :लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।
Joke 2:
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए ,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
Joke 3:
बैंक मॅनेजर : कॅश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मूझे मेरे पैसे अभी चाहिए
बैंक मॅनेजर : देखिए आप गूस्सा मत करिए, शांती से बात किजिए
संता : ठीक है बूलाओ शांती को, आज उसी से बात करूंगा
Joke 4:
एक बार गट्टु अपनी क्लास टीचर के पास गया और बोला, टीचर जी एक बात पुछनी थी ???
टीचर :- हां बेटा गट्टु बोलो क्या पुछना चाहते हो ??
गट्टु :- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?
(टीचर मुस्कुराते हुए)
टीचर :- बहुत ही प्यारे लगते हो।
ये सुन गट्टु ने अपने साथ बैठे दोस्त को बोला, बोला था ना टीचर मुझपे लाइन मारती है।
Joke 5:
पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!
You may also like
आज का राशिफल 17 मई 2025 : शनि शुक्र की युति से लाभ पाएंगे सिंह, कन्या और मीन राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार से
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम